गोमती नगर जनकल्याण महासमिति से संबंधित विश्वास खंड-3 जनकल्याण समिति ने वार्षिक शरदोत्सव का आयोजन किया गोमती नगर जनकल्याण महासमिति से संबद्ध विश्वास खंड-3 जन कल्याण समिति द्वारा वार्षिक शरदोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर महिलाओं और बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनमें नृत्य, कविता पाठ और सामूहिक नृत्य शामिल थे। कार्यक्रम में महा समिति की ओर से कार्यवाहक महासचिव कर्नल एएन पांडे, सचिव सीजी. नायर, और कार्यवाहक सचिव संजय निगम ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इसके अलावा सेवानिवृत्त न्यायाधीश जीडी अग्रवाल भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सीसी शर्मा, सचिव पुष्पलता तिवारी, संगठन सचिव पूनम गुप्ता और सहायक सचिव बीना मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Post Views: 2