Drishyamindia

वोटर कार्ड से ज्यादा आधार से किया मतदान:सालों पुराने वोटर कार्ड होने से सबसे ज्यादा हुआ रिजेक्शन; आधार से ज्यादा हुई वोटर्स की पहचान

Advertisement

सीसामऊ उपचुनाव में वोटर कार्ड से ज्यादा आधार कार्ड से मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने 14 पहचान पत्रों के जरिये मतदान करने का हक दिया था। लेकिन सबसे ज्यादा प्रयोग वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड का लोगों ने प्रयोग किया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक आधार कार्ड का प्रयोग करीब 50 फीसदी मतदाताओं ने किया। इसलिए आधार का हुआ ज्यादा प्रयोग
दरअसल, पुलिस ने लोगों को रोक-रोककर वोटर आईडी मांगे, लेकिन ज्यादातर के वोटर आईडी कार्ड पुराने होने के नाते उनको वापस कर दिया गया। आधार कार्ड अपडेट होने के चलते सीसामऊ में मतदाताओं ने इसका प्रयोग ज्यादा किया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक वोटर आईडी कार्ड से 69,724 और आधार कार्ड के जरिये 80,371 मतदाताओं ने मतदान किया। इन 14 पहचान पत्र के जरिये मतदान की छूट
आधार कार्ड, वोटर कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर की फोटो युक्त पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, डीएल, पैन कार्ड, आरबीआई से जारी स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों की ओर से जारी पहचान पत्र, पब्लिक लिमिटेड कंपनी का पहचान पत्र। 13 बूथों पर 48.47 फीसदी मतदान
सर्वाधिक संवेदनशील मतदान केंद्रों में शामिल जीजीआईसी में भी मतदान अच्छा रहा। यहां 13 बूथों पर 48.47 फीसदी मतदान हुआ। सर्वाधिक मतदाता में शामिल केंद्रों के महेश चंद्र कॉलेज आचार्य नगर में 16947 मतदाताओं में 51.80 फीसदी, जीजीआईसी में 13210 मतदाताओं में 48.47 फीसदी, जीआईसी में 14072 में 42.35 फीसदी वोट पड़े हैं। पहचान पत्रों के जरिये पड़े वोट
वोटर आईडी कार्ड के जरिये पड़े वोट- 69,724
आधार कार्ड के जरिये पड़े वोट- 80,371

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े