Drishyamindia

व्यापार बन्धु समिति की बैठक में उठा पार्किंग का मुद्दा:यातायात सुधार, अतिक्रमण हटाने और पटरी बाजार पर सख्त कार्रवाई के आदेश

Advertisement

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला व्यापार बन्धु समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण और पटरी बाजार से जुड़ी महत्वपूर्ण समस्याओं पर गहन चर्चा की गई। बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को रखा, जिसके बाद जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए, ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके और शहर की व्यवस्था में सुधार हो सके। यातायात व्यवस्था में सुधार के निर्देश बैठक में व्यापारियों ने अवगत कराया कि बाजार में आने वाले लोगों को गाड़ी पार्क करने में काफी समस्याएं होती हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने पार्किंग व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। यह भी निर्देश दिए गए कि जिन स्थानों पर सबसे अधिक जाम लगता है, उन स्थानों को शीघ्र चिन्हित कर जाम की समस्या का समाधान किया जाए। अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई के निर्देश बैठक में अपर नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए गए कि जिन दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के सामने सड़क पर अवैध रूप से कब्जा किया जाता है, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाए। पटरी बाजार पर कार्यवाही के निर्देश बैठक में व्यापारियों ने यह भी बताया कि माह के प्रत्येक बुधवार को तहसील बहेड़ी में पटरी बाजार लगता है, जिससे व्यापारियों को नुकसान होता है, जिस पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त (प्रशासन) राज्यकर को कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित अधिकारीगण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश कुमार, अपर नगर आयुक्त नगर निगम सुनील कुमार, सचिव जिला व्यापार बन्धु/उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर बृजेश कुमार, व्यापारीगण और संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े