अलीगढ़ के सासनीगेट थाना क्षेत्र की खिरनीगेट पुलिस चौकी की बैरक में हुई शराब पार्टी के मामलें में एक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस चौकी के अंदर शराब पार्टी हुई थी, जिसके वीडियो बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा था और मामले में जांच शुरू हो गई थी। अब उच्च अधिकारियों ने संबंधित दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं वीडियों में नजर आने वाले अन्य पुलिस कर्मियों और बाहरी लोगों की भी पहचान की जा रही है। चौकी के बैरक के 4 वीडियो हुए थे वायरल खिरनीगेट पुलिस चौकी के अंदर बनी बैरक में शराब पार्टी करने के 4 वीडियो 5 दिसंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इस वीडियो में कुछ पुलिस कर्मी और बाहरी लोग शराब पीते नजर आ रहे थे। इसमें खिरनीगेट चौकी इंचार्ज भी बैठे हुए नजर आ रहे थे। जब इसकी शिकायत हुई थी तो अधिकारियों ने इस मामले को लगभग 6 महीने पुराना बताया था। बैरक के अंदर चारपाई और कुर्सियों पर बैठकर शराब पी जा रही थी। कुछ लोगों ने वर्दी पहन रखी थी और कुछ लोग सिविल में नजर आ रहे थे। इसलिए इनकी पहचान नहीं हो पा रही थी। इस मामले में अब 11 दिसंबर को एक्शन लिया गया है। अन्य लोगों की हो रही है पहचान शराब पार्टी के मामले में फिलहाल दरोगा धर्मेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरे मामले की विस्तृत विभागीय जांच भी की जा रही है। जिससे कि सभी आरोपियों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जा सके। एसपी सिटी मृगांग शेखर पाठक ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। पहले भी इसकी जांच शुरू की गई थी, लेकिन जांच अधिकारी का तबादला हो गया था। दुबारा से जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।