Drishyamindia

शहीद को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दी श्रद्धाजंलि:बोलीं- नाम का स्मारक सांसद या MLC कोटे से बनेगा

Advertisement

मिर्जापुर के मझवां विकास खंड के नरायनपुर जमुआ गांव में भारतीय सेना के शहीद जवान चंद्र प्रकाश पटेल के घर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंचीं। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही, शहीद की स्मृति में स्मारक द्वार बनाने का वादा किया। जो सांसद निधि या विधान परिषद सदस्य के निधि से बनवाया जाएगा। चंद्र प्रकाश पटेल राजस्थान में युद्धाभ्यास करते हुए शहीद हो गए थे। अनुप्रिया पटेल ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद के परिजनों को मिलने वाली सहायता के बारे में उप जिलाधिकारी से जानकारी ली। यह सुनिश्चित किया कि उन्हें किसी भी दिक्कत का सामना न हो। केंद्रीय मंत्री ने शहीद के परिवार को बताया कि उनके बच्चों की परवरिश के लिए अगले महीने से 4 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। इसके अलावा, शहीद की पत्नी को 50 लाख रुपये का चेक दिया जाएगा। क्षेत्र में शहीद के नाम पर तालाब, पार्क, सड़क और भटौली पुल का नामकरण करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राम लौटन बिंद, रोहनिया विधायक डॉ. सुनील कुमार पटेल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े