शाजहांपुर के थाना आरसी मिशन क्षेत्र की एक महिला ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। शादी में 15 लाख रुपये और बाइक देने के बावजूद पति और ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे। महिला के मुताबिक, शादी के बाद से ही कम दहेज के ताने दिए जाने लगे। जब मायके पक्ष ने दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी करने से मना कर दिया, तो पति और ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। 29 सितंबर को जेवर छीनकर किया घर से बाहर पीड़िता ने बताया कि 29 सितंबर को ससुराल वालों ने उसके जेवर छीन लिए और उसे घर से निकाल दिया। तब से वह अपने मायके में रह रही है। बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत नहीं की थी। थाना आरसी मिशन के प्रभारी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मायके पक्ष को उम्मीद थी घर बस जाएगा पीड़िता ने बताया कि मायके वालों को उम्मीद थी कि विवाद खत्म हो जाएगा और घर बस जाएगा। लेकिन ससुराल पक्ष अपनी दहेज की मांग पर अड़ा रहा, जिससे आखिरकार पुलिस में शिकायत करनी पड़ी। दहेज प्रताड़ना की यह घटना समाज में गहरी चिंता का विषय है। कानून के तहत कार्रवाई का भरोसा देकर पुलिस ने पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।