उन्नाव में एक हृदयविदारक सड़क हादसे ने नवविवाहित परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। बांगरमऊ के नानामऊ तिराहे पर शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में 22 वर्षीय साहिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी शकील गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब साहिल अपने रिश्तेदार शकील के साथ होटल से रोटी लेने निकले थे। दुर्भाग्य से नानामऊ तिराहे पर सामने से आ रहे कंटेनर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि साहिल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। विशेष रूप से दुखद यह है कि साहिल की शादी महज 8 दिन पहले 1 फरवरी को हुई थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। नवविवाहिता पत्नी और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों की मदद से भागने की कोशिश कर रहे कंटेनर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कंटेनर को जब्त कर लिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। घटना के बाद से पूरा इलाका शोक में डूबा हुआ है और लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/fotojet-2025-02-08t105848_1738992518-t1a6WX-300x300.jpeg)