मुजफ्फरनगर में शादी में खाना खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग से 20 से अधिक लोग बीमार हो गए। भोजन करने के कुछ समय बाद ही मेहमानों को उल्टी की शिकायत होने लगी, जिससे शादी में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी बीमार लोगों को तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया। बीमार होने वालों में नया मीरापुर के साथ-साथ मारूखेड़ी और रामपुरी गांव के लोग भी शामिल थे। नया मीरापुर गांव में शुक्रवार को पवन कुमार की बेटी आंचल की शादी थी। इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. सुशांत के अनुसार, अस्पताल में भर्ती मरीजों में सरविंद, अंकित, सुदेशना, शिवानी, सतेंद्र, मनीष समेत कई लोग शामिल हैं। सभी मरीजों को फूड प्वाइजनिंग हुआ है। डॉक्टरों का मानना है कि भोजन में किसी तरह की गड़बड़ी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। मामले की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर किस कारण से इतने लोग एक साथ बीमार हुए। इस घटना से शादी की खुशियों पर ग्रहण लग गया और परिवार व मेहमानों में दहशत का माहौल बन गया। जिला अस्पताल में पहुंचे लोगों ने बताया कि मारूखेड़ी गांव के पूर्व प्रधान नरेश के बेटे दीपक की बारात आज शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव नया मीरापुर में आई थी। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। जैसे ही लोगों ने खाना खाना शुरू किया तो कुछ लोगों की हालत बिगड़ने लगी। उनको उल्टियां होने लगीं। सभी को जिला अस्पताल लाया गया। फिलहाल सभी की हालत ठीक है।