शाहजहांपुर में पंजाब से लखनऊ जा रहे आम के जूस की फ्रूटी से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। चालक की सूझबूझ से बड़ी जान-माल की हानि टल गई। घटना शुक्रवार की देर रात रोजा थाना क्षेत्र के जमुका के पास की है। घटना के समय ट्रक चालक पंजाब से आम के जूस की फ्रूटी लेकर लखनऊ की ओर जा रहा था। जमुका के पास अचानक ट्रक के इंजन में आग लग गई। आग की लपटें देखते ही चालक ने तुरंत ट्रक को सड़क किनारे रोका और कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा के मद्देनजर हाइवे के दोनों तरफ वाहनों को रोक दिया, जिससे लंबा जाम लग गया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में ट्रक और उसमें लदा सारा माल जलकर राख हो गया, जिससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। आग बुझने के बाद करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद हाइवे पर यातायात सामान्य हो सका। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/comp-43_1738949393-XqShNJ-300x225.gif)