Drishyamindia

शाहजहांपुर में तीन गांवों के बीच मारपीट:आवारा पशुओं भगाने का आरोप, गांवों में घुसकर खेत में लगे तार भी नोचे

Advertisement

शाहजहांपुर में तीन गांवों के बीच आवारा पशुओं को लेकर विवाद हो गया। एक दूसरे ने आवारा पशुओं को गांवों में भगाने का आरोप लगाया। एक दूसरे के खेतों में लगे तारों को भी काटने की बात सामने आ रही है। घटना की जानकारी मिलते ही रात में ही डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उसके बाद थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल अभी एक पक्ष की तहरीर थाने पहुंची है। पुलिस ने कहा कि प्रकरण की जांच की जा रही है। अभी तक मारपीट में घायलों की जानकारी नही है। थाना निगोही क्षेत्र की घटना है। रातभर हुई मारपीट और हंगामा थाना निगोही क्षेत्र के अरजुनपुर, खिरिया और बटयोरा प्रथ्वीपुर गांव में बीती रात विवाद हो गया। आवारा पशुओं से बचाने के लिए ग्रामीण रात भर अपने खेतों की फसल की रखवाली करते हैं। इन तीन गावों में भी रखवाली की जा रही थी। तभी एक गांव से आवारा पशुओं को दूसरे गांव में भगाया गया। इसी तरह तीसरे गांव से भी आवारा पशुओं को भगाया गया जो दूसरे गांव में पहुंच गए। जब आवारा पशुओं को खेतों की तरफ ग्रामीणों ने आते देखा तो वह भड़क गए। तीनों गांव के लोग आमने-सामने आ गए। एक दूसरे ने गांवो में घुसकर खेतों में लगे तार काट दिए और अलग अलग गांवो में आवारा पशुओं को भगाया जाने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज होते होते मारपीट भी होने लगी। रात में काफी हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान फायरिंग भी गई है लेकिन पुलिस फायरिंग की घटना से इंकार कर रही है। तहरीर के आधार पर जांच शुरू सूचना मिलते ही डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। उसके बाद थाने का भी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस मारपीट के दौरान घायल होने की जानकारी से इंकार कर रही है। वही थाना प्रभारी ने बताया कि आवारा पशुओं को एक दूसरे के गांव में भगाने का विवाद सामने आया है। पक्ष की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रयांक जैन ने बताया कि रात में गांवों के लोगों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटना की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े