शाहजहांपुर। थाना खुटार क्षेत्र के टाह खुर्द कला में एक महिला ने रिश्तेदार के साथ मिलकर अपने पति की ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को ईंटों के ढेर के पास फेंककर उसके ऊपर ईंटें डाल दी गईं। पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करती रही पत्नी की साजिश पांच साल के बेटे की गवाही से बेनकाब हो गई। हत्या के वक्त पांच साल का बेटा अलीशान कमरे में था। उसने मां और रिश्तेदार को पिता मोहम्मद यूनुस (40) पर ईंटों से हमला करते देखा। डर के कारण वह बाहर नहीं आया। सुबह पुलिस पूछताछ के दौरान जब बेटे ने बताया कि रात में मां और रिश्तेदार ने पिता को मारा, तो साजिश का पर्दाफाश हो गया। हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश रात में यूनुस का शव घर से बाहर ईंटों के ढेर के पास फेंक दिया गया। सुबह पत्नी शमीम बानो ने ग्रामीणों को रो-रोकर बुलाया और दावा किया कि ईंटों के ढेर पर गिरने से यूनुस की मौत हो गई। शुरुआत में पुलिस उसकी बातों को सच मानने लगी थी, लेकिन घर के अंदर खून के धब्बे देखकर शक गहरा गया। प्रेम-प्रसंग की चर्चा स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, शमीम बानो का प्रेम प्रसंग अपने बेटे के नाबालिग साले के साथ था। आरोप है कि हत्या की रात जब नाबालिग रिश्तेदार घर आया, तो यूनुस ने उसे देख लिया। इसके बाद पति-पत्नी में विवाद हुआ, जो हत्या में बदल गया। पत्नी और रिश्तेदार हिरासत में सीओ पुवायां निष्ठा पांडेय के मुताबिक, आरोपी पत्नी और रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक के भाई की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। बहन ने लगाए गंभीर आरोप मृतक यूनुस की शाहजहांपुर में रहने वाली बहन ने भाभी शमीम बानो पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके से मिले खून के सबूत और बेटे की गवाही के आधार पर जांच तेज कर दी है। घटना के बाद से गांव में सनसनी है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी रिश्तेदार अक्सर घर आता-जाता था। पुलिस इस प्रेम प्रसंग के एंगल को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन कर रही है।