शाहजहांपुर में हाईवे किनारे अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। युवक हाईवे किनारे रोडवेज बस का इंतजार कर रहा था। प्रतिदिन युवक नौकरी करके हरदोई स्थित घर जाता था। हादसे की जानकारी मिलते ही कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उसके बाद युवक को अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हरदोई के बाबा मंदिर मोहल्ले के रहने वाले 35 साल के परनीश श्रीवास्तव शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर स्थित अशोका लीलैंड में कर्मचारी थे। वह प्रतिदिन ड्यूटी करने आते थे। शाम में वापस लौट जाते थे। गुरुवार की रात भी छुट्टी करके परनीश हाईवे पर पहुंचकर रोडवेज बस का इंतजार करने लगे। इसी बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने परनीश को टक्कर मार दी। परनीश लहुलुहान हालत में रोड पर गिर गए। राहगीरों ने हादसे की जानकारी फैक्ट्री के कर्मचारियों को दी। उसके बाद कई कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना देकर परनीश को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। परनीश के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिजन शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए हैं। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को जानकारी दे दी गई है।