Drishyamindia

शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा:टीटीई से विवाद के बाद दी ट्रेन के आगे कूदने की धमकी, जीआरपी ने कराया समझौता

Advertisement

शाहजहांपुर में रेलवे स्टेशन पर काफी देर हंगामा चलता रहा। टीटीई की नाराज पत्नी बच्चे को लेकर स्टेशन पहुंच गई। टीटीई के नही मिलने पर हंगामा करते हुए पत्नी ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की धमकी देने लगी। इस दौरान उसने अपने छोटे बच्चे को प्लेटफॉर्म पर ही छोड़ दिया था। करीब एक घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद जीआरपी और आरपीएफ की महिला पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाला और महिला को समझाकर प्लेटफॉर्म पर वापस लाया। पति से विवाद के बाद पहुंची स्टेशन जानकारी के मुताबिक, टीटीई शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात हैं और अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ शहर के एक किराये के मकान में रहते हैं। बुधवार दोपहर किसी बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद टीटीई ड्यूटी पर स्टेशन आ गए। शाम को पत्नी छोटे बच्चे को लेकर स्टेशन पहुंची और पति को तलाशने लगी। पति के न मिलने पर भड़की पत्नी जब महिला को पता चला कि टीटीई ड्यूटी के लिए ट्रेन पर चले गए हैं, तो वह और भड़क गई। गुस्से में आकर उसने अपने बच्चे को प्लेटफॉर्म पर छोड़ दिया और रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के सामने कूदने की धमकी देने लगी। घटना की सूचना पर तुरंत जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। महिला पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद महिला को समझाकर प्लेटफॉर्म पर लाया। इसके बाद टीटीई को बुलाया गया। जीआरपी ने कराया समझौता जीआरपी थाना प्रभारी रेहान अली ने बताया कि यह मामला पति-पत्नी के आपसी विवाद का था। दोनों को बैठाकर बातचीत कराई गई, जिसके बाद उनके बीच समझौता हो गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े