Drishyamindia

शिवम की हत्या करके ढाबे पर छोड़ी थी कार:मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में 26 दिसंबर को हुई थी भाजपा नेता के रिश्तेदार की हत्या

Advertisement

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में 26 दिसंबर को भाजपा जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रधान के रिश्तेदार शिवम उर्फ भूरा की हत्या के बाद आरोपी ढाबे पर पहुंचे थे। सोमवार को पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद हत्या में इस्तेमाल कार को मंसूरपुर ढाबे से बरामद कर लिया है। यहां से हत्यारोपी बस में बैठकर हरियाणा भाग गए थे। कार हत्या के मास्टर माइंड तेजपाल के बहनोई कुलदीप के भांजे आशीष के नाम पर रजिस्टर्ड है। सरधना थाना क्षेत्र के गांव अक्खेपुर गांव में 26 दिसंबर को भाजपा जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रधान के रिश्तेदार पिलखुवा के बड़ौदा गांव निवासी शिवम की हत्या कर दी गई थी। शिवम को हत्यारे गाड़ी में अगवा करके ले गए थे। इस मामले में पुरानी रंजिश के चलते शिवम के परिवार वालों ने बड़ौदा हिन्दुवान गांव के प्रधान तेजपाल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में रोहित उर्फ लाला और शहजाद उर्फ कल्वी को मंगलवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। दोनों ने बताया था कि हत्याकांड को अंजाम देकर तेजपाल दुबई भाग गया। दोनों ने बताया था कि हत्या की साजिश तेजपाल के भाई लोकेंद्र ने रची थी। इसके लिए सलावा के करन ठाकुर को 25 लाख की सुपारी दी गई थी। पांच लाख रुपये एडवांस में दिए गए थे। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि सोमवार को पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई अल्टो कार को बरामद कर लिया है। तेजपाल दुबई में है, ऐसे में उसको मेरठ लाने के लिए शासन स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े