Drishyamindia

शिवरात्रि पर निर्धारित स्थानों पर ही लगेंगी दुकानें:नदी किनारे गोताखोर रहेंगे तैनात, एंबुलेंस की भी रहेगी व्यवस्था

डीएम शिव सहाय अवस्थी ने आगामी महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि बाबा घुइसरनाथधाम, बेलखरनाथ धाम, भयहरणनाथ धाम और हौदेश्वरनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने आएंगे। सभी मंदिरों में सुरक्षा, सफाई, पेयजल और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने बताया कि बाबा घुइसरनाथधाम में 25 से 27 फरवरी 2025 तक 30वां राष्ट्रीय एकता महोत्सव मनाया जाएगा। पुलिस विभाग को मेले में सुरक्षा व्यवस्था, महिला पुलिस की तैनाती और बैरीकेडिंग की व्यवस्था करने को कहा गया है। नदी किनारे नाव और गोताखोर की तैनाती भी की जाएगी। मेला क्षेत्र में अस्थायी चिकित्सा केंद्र और एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी। एंटी रोमियो टीम रहेगी तैनात
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने सीओ को मेला क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। मंदिरों के कपाट समय पर खोलने, खोया-पाया केंद्र बनाने और पूरे मेला क्षेत्र में साउंड सिस्टम की व्यवस्था करने को कहा गया है। जाम से बचने के लिए पार्किंग स्थल का चिन्हांकन और बैरीकेडिंग की जाएगी। दुकानें निर्धारित स्थलों पर ही लगेंगी और एंटी-रोमियो टीम भी तैनात की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े