Drishyamindia

शेरी नाशिस्त नामचीन शायरों ने पेश किया कलाम:रामपुर में गुफरान मियां के अवार्ड से नवाजा गया

Advertisement

रामपुर में मशहूर शायर और साहाफी गुफरान मियां की याद में शेरी नाशिस्त का आयोजन किया गया। इसमें नामचीन शायरों ने अपने अपने कलाम पेश कर दाद हासिल की। गुफरान मियां की अदबी समाजी और सहाफी ख़िदमात को याद किया गया। इस मौके पर लोगों को गुफरान अवार्ड से भी नवाजा गया। जिले में अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के तत्वावधान में मोहल्ला बजोड़ी टोला में फरहत अली खान के आवास पर याद ए गुफरान के नाम से शेरी नाशिस्त का आयोजन किया गया। जिसमें मुल्क के नामवर शोअरा ने हिस्सा लिया। गुफरान मियां की अदबी समाजी और सहाफी ख़िदमात पर रोशनी डालते हुए याद किया गया। इस मौके पर मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा की मुल्क क़ौम और ऊर्दू जुबान खिदमत हम वतन ए रामपुर हमेशा करते रहेंगे। जिन शायरों ने अपने कलाम से नवाजा उनमें में उस्ताद शायर मंजर वाहिदी, नईम नजमी, अशफाक जैदी, डॉक्टर अदनान जियाई, माजिद रामपुरी, मजहर मियां मजहरी रहे। शेरी नशिस्त की सदारत मंजर वाहिदी और निजामत सैयद मजहर मियां ने की। ये लोग रहे शामिल मेहमान ए खुसूसी सौलत अली खान रहे। सामाइन में सैयद मुकर्रम मिया, नदीम खान, रेहान खान, खुर्रम खान, शरीफ रहमान खान, इमरोज खान, आफताब खान, गुड्डू ताहिर खान, नदीम खान, गुडडू सैयद नदीम मियां, सैफ खान, समी खान वगैरह लोग शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े