मऊ के सहादतपुरा बाजार स्थित फुटवियर शोरूम में चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। बीते शनिवार और रविवार की रात को दो हौसला बुलंद चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर लाखों रुपये का कैश व कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें, यह घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के सहादतपुरा बाजार की है। स्थानीय पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा करते हुए दोनों नाबालिग चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के लगभग 96 हजार रुपए कैश व सोना-चांदी की सामग्री को बरामद कर लिया है। पुलिस के इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों का भरोसा जीत लिया है। इस बारे में सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि बीते दिनों फुटवियर शोरूम में हुए चोरी की घटना में कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखते हुए चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ चोरी किये गए कैश और अन्य सामग्रियों में ज्यादातर सामग्रियों को बरामद सफलतापूर्वक कर लिया है। उन्होंने बताया कि चोरी किये गए रुपयों से एक मोटरसाइकिल व दो मोबाइल खरीदा था। सीओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने छानबीन करते हुए तीन नाबालिग को गिरफ्तार किया है। यह सभी अपना-अपना शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटना की थी। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो सभी ने अपना-अपना जुर्म कबूल कर लिया है। चोरी की घटना में शामिल दो नाबालिग के साथ उनका साथ देने वाला उनका एक नाबालिग साथी भी पुलिस के गिरफ्त में है।