आगरा में श्री खाटू श्याम जी मंदिर जीवनी मंडी में श्री श्याम सेवक परिवार समिति सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ मेहंदी उत्सव मनाया। महिला सदस्यों ने भक्ति के रंग की मेंहदी अपनी हथेलियों पर सजाई। मंगलवार रात कार्यक्रम का शुभारंभ होते ही पूरा प्रांगण हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा के जयकारों से गूंज उठा। समिति पदाधिकारियों ने चलो खाटू धाम भव्य निशान यात्रा और छप्पन भोग महोत्सव की जानकारी दी। लोगों को खाटू धाम चलने के लिए आमंत्रित किया। सभी सदस्य भजनों पर झूमते, गाते, मंत्रमुग्ध नजर आए। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि चलो खाटू धाम, भव्य निशान यात्रा और छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन 20 और 21 दिसंबर को किया जाएगा। विकास गोयल ने बताया कि राजस्थान के रींगस में आगरा समेत आसपास के जिलों से श्रद्धालु खाटू धाम पहुचेंगे। संजय अग्रवाल ने बताया कि श्याम बाबा की जोत प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ होगा। रजनी राजस्थानी के भजनों के साथ यात्रा गंतव्य स्थान खाटू श्याम मंदिर सीकर की तरफ प्रस्थान करेगी। यात्रा में ऊंट, घोड़े, रथ, बैंड बाजे, शहनाई शामिल रहेगी। किया जाएगा संकीर्तन का आयोजन विपिन बंसल ने बताया कि श्याम प्रेमी नंगे पांव हाथों में निशान लेकर यात्रा में चलेंगे। तोरण द्वार पर निशान अर्पित होंगे। जहां भव्य आतिशबाजी की जाएगी। कला भवन, श्री खाटू श्याम जी सीकर में शाम 7 बजे संकीर्तन किया जाएगा। आकाश गुप्ता ने बताया कि 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे बाबा को बैंड बाजे के साथ छत्र अर्पित किया जाएगा। मंदिर पर हेलीकॉप्टर से की जाएगी पुष्प वर्षा अनूप गोयल ने बताया कि खाटू धाम मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। 11 बजे से दोपहर एक बजे तक महाप्रसादी वितरित की जाएगी। भक्तों द्वारा बाबा को पोशाक अर्पित की जाएगी। अलौकिक श्रृंगार होगा। भक्तों पर इत्र वर्षा की जाएगी। आयोजन के समापन पर 23 दिसंबर को आगरा के कोठी मीना बाजार पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। वृंदावन से पूनम दीदी भजनों की प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद इस अवसर पर सीमा अग्रवाल, शिप्रा, रिंकी, प्रीति, रुक्मण, पूजा, महक, ऊषा, पल्लवी, प्राची, अनु, रचना, संजय अग्रवाल, रविशंकर अग्रवाल, अजय गर्ग, गौरव बंसल, रमेश चंद्र अग्रवाल, मनीष बंसल, दिनेश अग्रवाल, विकास गोयल, रोहित गोयल आदि मौजूद रहे।