Drishyamindia

श्रावस्ती में अलग-अलग मामलों में 16 गिरफ्तार:अवैध शस्त्र और शराब बरामद, 225 वाहनों का कटा चालान

Advertisement

श्रावस्ती के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दिनभर की गई कार्रवाई के तहत 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें थाना हरदत्त नगर गिरन्ट पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध हथियार और शराब संग गिरफ्तार किया है। जबकि थाना सिरसिया और मल्हीपुर पुलिस के द्वारा दो आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वही नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 225 वाहनों का चालान कर 2,94,500 रुपए जुर्माना किया गया है। अलग-अलग थाने से हुई गिरफ्तारी थाना हरदत्तनगर गिरंट पुलिस ने अभियुक्त आरिफ पुत्र उस्मार निवासी बदला चौराहा थाना मल्हीपुर श्रावस्ती को 01अदद अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं थाना हरदत्तनगर गिरंट पर 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। थाना मल्हीपुर पुलिस ने अभियुक्त हिरास अली पुत्र लायक अली निवासी घुड़दौरिया जिला बांके राष्ट्र नेपाल को 09 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं थाना मल्हीपुर पर 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। 8 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार थाना हरदत्तनगर गिरंट पुलिस ने अभियुक्त सरवन वर्मा पुत्र बाबादीन वर्मा निवासी गुटुहुरु थाना रिसिया जनपद बहराइच को 08 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं थाना हरदत्तनगर गिरंट पर 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना सिरसिया पुलिस ने अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र आफत निवासी जरवलिया थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती को 04 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं थाना सिरसिया पर 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। शांति भंग में 12 गिरफ्तार वही निरोधात्मक कार्रवाई के तहत अलग-अलग थानों की पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में कुल 12 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है। जबकि गिरफ्तार व्यक्तियों के पाबंदी के लिए रिपोर्ट भी प्रेषित की गई है। वहीं यातायात माह के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर बैरियर चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग की गई। जिसके अन्तर्गत विभिन्न चेक पोस्टों पर वाहनों की चेकिंग की दौरान 225 वाहनों का मोटर अधिनियम से ई-चालान कर 2,94,500 रुपये का जुर्माना किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े