श्रावस्ती के भिनगा-बहराइच फोरलेन मार्ग सड़क हादसे में टेंपो चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को हुए इस हादसे में 7 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर होने के चलते इलाज जारी है। घटना सोनवा थाना क्षेत्र के रत्नापुर के पास की है। जहां सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्राली में टेंपो पीछे से जा टकराया। टेंपो चालक अखिलेश वर्मा जो ककंधू का निवासी है। बहराइच से 8 सवारियों को लेकर भिनगा की ओर जा रहा था। वहीं टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर अंदर की तरफ दब गया। जिसके चलते टेंपो के अंदर कई सवारियां फस गई। वहीं आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर वाहन के अंदर से एक-एक सवारी को बाहर निकाला। हादसे में टेंपो में सवार तड़वा बनकटवा निवासी जाकिर अली की मंगलवार को ही इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जबकि गंभीर रूप से घायल चालक अखिलेश वर्मा को अन्य दो घायलों के साथ बहराइच रेफर किया गया था। जहां आज इलाज के दौरान ड्राइवर अखिलेश की भी मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है।