संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के बेलौली गांव के पास बुधवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में गोरखपुर के दाढ़ाडीह पीपीगंज निवासी बॉबी देओल (पुत्र रामकिशन) की मौत हो गई। वह बारात से लौट रहे थे। दूसरी बाइक पर ग्राम अजगर, थाना बखिरा निवासी गोविंद (पुत्र विजय कुमार यादव) और कमलेश कुमार सवार थे। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर नौलखा चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। उन्होंने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी मेंहदावल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने बॉबी देओल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक बॉबी देओल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना की जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।
Post Views: 2