Drishyamindia

संतकबीर नगर में यूपीपीसीएस प्री परीक्षा शुरू:डिजिटल लॉकर से प्रश्नपत्र और आंखों की स्कैनिंग से परिक्षार्थियों की हुई पहचान

Advertisement

संतकबीरनगर में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) रविवार को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा दो पालियों में हो रही है। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रश्न पत्र डबल लॉक से निकालकर मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाए गए। सीसीटीवी की निगरानी में प्रश्न पत्रों का वितरण किया गया। जिले में कुल 4628 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही परीक्षार्थियों की तीन चरणों में चेकिंग की गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। केंद्रों के आसपास फोटो कॉपी और किताब की दुकानें बंद करवा दी गईं। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। ताकि परीक्षार्थी समय से केंद्रों पर पहुंच सकें। परीक्षा की निगरानी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से की जा रही है। किसी भी समस्या की सूचना मिलने पर अधिकारी तुरंत कार्रवाई कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े