Drishyamindia

संभल पुलिस ने छह अपराधियों को भेजा जेल:बना रहे थे प्रधान की हत्या और लूट की बड़ी योजना, की थी बाइक चोरी

Advertisement

संभल में पुलिस ने ग्राम प्रधान की हत्या और सर्राफा व्यापारी से लूट की साजिश को नाकाम कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। थाना रजपुरा के कस्बा गंवा में पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया, जो तेलंगाना में भी बड़ी सोने की लूट की योजना बना चुके थे। ये बदमाश तीन बाइकों पर सवार होकर घटना को अंजाम देने वाले थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से पकड़े गए। हत्या और लूट की योजना पर पानी फिरा
एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि बदमाश रंजिश के चलते कोतवाली गुन्नौर के गांव रसूलपुर के प्रधान तेजपाल की हत्या और गंवा में सर्राफा व्यापारी से सोने की लूट की फिराक में थे। रविवार को चौकी प्रभारी मोहित कुमार ने पुलिस टीम के साथ इन्हें दबोच लिया। पुलिस ने मौके से तीन मोटरसाइकिल, 32 बोर की पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, दो तमंचे और अन्य हथियार बरामद किए। ये बदमाश किए गए गिरफ्तार-
-धर्मवीर उर्फ बाबूजी यादव – रसूलपुर, गुन्नौर
-भूरा – रसूलपुर, गुन्नौर
-राकेश – रसूलपुर, गुन्नौर
-रबिया उर्फ रवि – अंगूरी टांडा, बरेली
-करणवीर सिंह – कर्मचारी नगर, इज्जतनगर, बरेली
-सरफराज – बगिया करेली, सुभाषनगर, बरेली जेल में बनी दोस्ती, अपराध की शुरुआत
एसपी ने खुलासा किया कि धर्मवीर, रबिया और करनवीर की दोस्ती बदायूं जेल में हुई थी। जेल से छूटने के बाद ये तेलंगाना गए, वहां से पल्सर बाइक चुराई और कई घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रची। इनका अगला लक्ष्य संभल और बरेली में हत्या और लूट की घटनाएं थीं। पुलिस टीम को मिला इनाम
चौकी प्रभारी मोहित कुमार की सतर्कता से यह बड़ी वारदात टल गई। एसपी ने उन्हें नकद ₹10,000 का इनाम दिया। आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है, और इनके पुराने मुकदमों की जमानत रद्द कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े