Drishyamindia

संभल मस्जिद पर यति नरसिंहानंद का चैलेंज:कहा- अगर अरब की मस्जिदों का सर्वे हो जाए, तो उसके नीचे भी मंदिर-मठ निकलेंगे

Advertisement

शिव शक्ति धाम डासना से यति नरसिंहानंद गिरि ने एक वीडियो जारी किया। उन्होंने संभल की मस्जिद के सर्वे को लेकर बड़ा बयान दिया। 2.45 मिनट के इस वीडियो में उन्होंने जमियत-ए-उलमा हिंद के अध्यक्ष मेहमूद मदनी पर भी निशाना साधा।
पढ़िए उन्होंने क्या-कुछ कहा… उन्होंने कहा – संभल में हरिनाथ मंदिर का विवाद, जिसको तोड़कर जिहादियों ने मस्जिद बना दी थी। आज यह विवाद उभरकर सामने आ गया है। कोर्ट ने पूरे परिसर का सर्वे करने का आदेश जारी किया है। 29 नवंबर, 2024 तक इसकी रिपोर्ट मांगी है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सर्वे हुआ भी है।
अब जमियत-ए-उलमा हिंद के अध्यक्ष मेहमूद मदनी ने बयान दिया है कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने से देश को गंभीर नुकसान होगा। ये मौलाना मदनी डकैतों के एक गैंग को रीप्रजेंट करता है। जिनका काम है, हम हिंदुओं को मारना, हमें लूटना। मैं कहना चाहता हूं कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने से इतिहास का पता चलेगा।
उन्होंने कहा – तुमने और तुम्हारे बाप-दादा ने और अरब से आए लुटरे ने, इस संस्कृति के साथ क्या किया है, ये सबको पता चलेगा। सच्चाई आने में कैसा डर। तुम दुनिया की इकलौती कौम हो, जो सच्चाई बाहर आने से डरते हो। अरब की मस्जिदों का भी अगर सर्वे हो जाए, तो उनके नीचे भी कोई न कोई मंदिर या मठ मिलेगा।
इस सर्वे के बाद मंदिर हमें मिले या न मिले, मगर इस्लाम का काला सच पूरी दुनिया के सामने आएगा। तुम तो वक्फ के नाम पर, जहां तुम्हारी एक इंच भूमि पर भी हक नहीं है। क्योंकि तुम्हारे बाप-दादा अपना अधिकार लेकर पाकिस्तान चले गए थे। फिर भी तुम वक्फ के नाम पर हमको लुटने के लिए तैयार बैठे हो। ये जो तुम्हारी धमकी है, हम हिंदु इसको समझ गए हैं, मगर अब तुम भी समझ लो। हिंदू जाग गया है, हर हर महादेव है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े