संभल के कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव रुदायन में खूंखार कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। जंगल में कुत्तों ने अचानक काले हिरण को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। ग्रामीण उमेश कुमार ने हिरण को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा। कुत्तों ने उमेश पर भी हमला बोल दिया, जिससे वह घायल हो गया। ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से खदेड़ा, लेकिन नहीं बचा सके हिरण
उमेश पर कुत्तों को झपटते देख अन्य ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाने में कामयाब रहे। हालांकि, तब तक काले हिरण की जान जा चुकी थी। बाद में ग्रामीणों ने गड्ढा खोदकर हिरण को वहीं दफना दिया। गांव ही नहीं, संभल शहर में भी खूंखार कुत्तों का खौफ बढ़ता जा रहा है। कुछ महीने पहले इन्हीं कुत्तों ने एक बुजुर्ग महिला को नोंच-नोंचकर मार डाला था। प्रशासन को नहीं दी सूचना, वन विभाग की भी नहीं हुई कार्रवाई
हिरण की मौत की सूचना न तो पुलिस को दी गई और न ही वन विभाग को। ग्रामीण उमेश कुमार ने बताया कि उसने कुत्तों को भगाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका। अब गांव के लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि खूंखार कुत्तों के आतंक से राहत दिलाई जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।