कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शनिवार शाम कन्नौज के गुरसहायगंज पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। संभल और बहराइच की घटनाओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जनता को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है। 18 तारीख को विधानसभा का होगा घेराव
मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने कहा कि “प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा और बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सरकार जवाबदेही से भाग रही है। कांग्रेस पार्टी इन सभी मुद्दों को लेकर 18 तारीख को विधानसभा का घेराव करेगी।” उन्होंने कहा कि संभल में घरों से लोगों को निकालकर उनकी हत्याएं की गईं और बहराइच में घरों पर चढ़कर अत्याचार हुआ। इन घटनाओं पर सरकार का रवैया बेहद गैर-जिम्मेदाराना है। किसानों की स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि “किसानों को 50 किलो की जगह सिर्फ 40 किलो खाद मिल रही है। गन्ना किसानों का 7 हजार करोड़ रुपये बकाया है और सड़कों का हाल बद से बदतर हो चुका है।” राहुल गांधी के कासगंज दौरे का किया जिक्र
अजय राय ने कहा कि कासगंज कांड के पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर बुलाया था। जब राहुल गांधी वहां पहुंचे तो पता चला कि सरकार ने किए गए वादों को पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के वहां जाने से देश और प्रदेश में एक बड़ा संदेश गया है कि “कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी है।” दिवंगत कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिले
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का काफिला शाम को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के कट पर पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद अजय राय ने हाल ही में दिवंगत नेताओं और कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान वरिष्ठ नेता अविनाश चंद दुबे, पत्रकार मनोज शुक्ला, कौशल तिवारी के परिजनों से मिलकर उन्होंने संवेदना व्यक्त की। इसके अलावा, वह कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शमशाद खान की बेटी बुशरा खान के निधन पर उनके आवास पहुंचे और शोक जताया। एससी-एसटी मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रामभरोंसे कमल के परिवार से भी मिले और ढांढस बंधाया।