संभल में सुबह से ही प्रशासन ने बिजली चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। बिजली विभाग और पालिका टीम के साथ डीएम-एसपी फोर्स को लेकर सपा सांसद के क्षेत्र में चेकिग कर रहे हैं। 15 से 20 घरों और धार्मिक स्थलों में बिजली चोरी पाई गई है। मस्जिद के अंदर भी बिजली चोरी पकड़ी गई है। अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया- दीपा सराय और अन्य कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां अधिकांश घरों में बिजली चोरी हो रही है। शनिवार की सुबह संभल के थाना नखासा क्षेत्र के मौहल्ला दीपा सराय एवं कोतवाली संभल के मोहल्ला नई सराय में डीएम एसपी फोर्स के साथ बिजली चेकिंग अभियान करने के लिए पहुंच गए। कई थानों की पुलिस मौजूद रही। एडीएम प्रदीप वर्मा, एएसपी श्रीश्चंद्र, सीओ संभल अनुज चौधरी मौजूद रहें। मौहल्ला दीपा सराय सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का क्षेत्र है। चेकिंग अभियान के दौरान बड़े स्तर पर बिजली चोरी पकड़ी
चेकिंग अभियान के दौरान बड़े स्तर पर बिजली चोरी पकड़ी गई है। डीएम एसपी एवं बिजली विभाग की टीम ने मदरसा एवं मस्जिद के अंदर जाकर भी बिजली चोरी करते हुए कटिया तार पकड़े हैं। बिजली विभाग के एक्सईएन नवीन गौतम एवं एसडीओ संतोष त्रिपाठी के एवं टीम के साथ मौजूद रहे। 15 से 20 घरों और धार्मिक स्थलों में बिजली चोरी
DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया- “सुबह लाउडस्पीकर को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जाना था। देखा गया कि यहां बड़ी संख्या में बिजली चोरी हो रही है। करीब 15 से 20 घरों और धार्मिक स्थलों में बिजली चोरी पाई गई है। जब हम एक मस्जिद में पहुंचे तो वहां करीब 59 पंखे, एक फ्रिज, एक वॉशिंग मशीन और करीब 25 से 30 लाइट प्वाइंट थे और मीटर बंद मिला। सघन चेकिंग अभियान चल रहा है।” कई बार हमारी टीमों के साथ की गई मारपीट
अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया- दीपा सराय और अन्य कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां अधिकांश घरों में बिजली चोरी हो रही है। हमने इन घरों का निरीक्षण करने की भी कोशिश की, लेकिन बहुत विरोध हुआ और कई बार हमारी टीमों के साथ मारपीट भी की गई। अब प्रशासन हमारा पूरा सहयोग कर रहा है। अब हम बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। हम बिजली चोरी रोकने के लिए निवारक उपाय भी कर रहे हैं। करोड़ों रुपये की हो रही थी बिजली चोरी
SP कृष्ण विश्नोई ने बताया- सुबह 5 बजे हम लोग अभियान चला रहे हैं। सभी ध्वनि विस्तारक यंत्रों को भी उतारा गया है । यहां पर बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी। बड़े स्तर पर अभिय़ान चलाया गया है। करीब 100 से ज्यादा अवैध कनेक्शनों को काटा गया है। साथ ही यहां पर करोड़ों रुपये की बिजली चोरी हो रही थी। इन सबके खिलाफ अभियोग भी पंजीकृत किया जाएगा। मस्जिद में भी बिजली चोरी हो रही थी। मस्जिद में 4 AC प्रकाश में आए हैं। मस्जिद से कई घरों में बिजली सप्लाई दी जा रही थी, उसकी भी जांच की जा रही है। ———————————————————– ये भी पढ़ें… प्रियंका बोलीं-संभल में दो बच्चों के पिता को मार दिया:संसद में अखिलेश ने कहा- मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बना रहे कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी शुक्रवार को पहली बार संसद में बोलीं। उन्होंने कई मुद्दे उठाए। संभल में हुई हिंसा में उन बच्चों का भी जिक्र किया, जिनके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी आज संसद में खूब बोले। उन्होंने जातिगत आरक्षण से लेकर चीन सीमा पर घुसपैठ जैसे कई मसले उठाए। इस दौरान सदन का माहौल गर्म रहा। पढ़ें पूरी खबर…