Drishyamindia

संभल में बाइक सवार युवक की मौत:तीन घायल, दो बाइकों में हुई भिड़ंत; दो महीने पहले हुआ था निकाह

Advertisement

संभल। जनपद संभल के सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौसी रोड स्थित गांव भवानीपुर के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान मोहम्मद शकील (27) पुत्र मोहम्मद अनीस निवासी गांव गोविंदपुर कोतवाली संभल के रूप में हुई है। शकील केरल में सैलून चलाता था और हाल ही में घर लौटा था। दो महीने पहले उसका निकाह अमरोहा के हसनपुर कला गांव की तबस्सुम से हुआ था। फुफ्फो के घर से लौटते समय हुआ हादसा शकील अपने भाई शफीक और अहमद रजा के साथ बाइक पर फुफ्फो के घर जोगीपुर गांव गया था। लौटते समय थाना हयातनगर के गांव हैबतपुर मोहम्मद हुसैन की बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। हादसे में शकील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय संभल ले गई। डॉक्टर ने शकील को मृत घोषित कर दिया और अन्य घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक और घायलों के परिजन जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंच गए। शकील के शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर अनुज तोमर ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े