संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की हिंसा मामले में फिर दर्ज होने के बाद मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बिना नक्शा पास हुए मकान निर्माण के मामले में नोटिस भेजा गया है। सुबह 10 बजे तक जवाब देने के लिए कहा गया है साथी काम रोकने के लिए निर्देश दिए गए हैं। अगर निर्माण कार्य नहीं रुकता है तो जुर्माने के साथ प्रतिदिन ₹500 का जुर्माना भी लगेगा। आपको बता दें कि बीते दिन डीएम-एसपी फोर्स के साथ संसद के मोहल्ले में पहुंचे थे और बिजली चेकिंग अभियान के साथ ही अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई की थी। समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नियम प्राधिकारी/उपजिलाधिकारी विनियमित क्षेत्र संभल की ओर से नोटिस भेज कर बिना नक्शा पास कारण मकान निर्माण के संबंध में आज गुरुवार सुबह 10 बजे तक जवाब मांगा है। कहा गया है कि उत्तर प्रदेश रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग ऑपरेशन एक्ट 1958 का उल्लंघन है। निर्माण कार्य नहीं रोका तो देना होगा जुर्माना
इसलिए निर्माण कार्य को रोक दिया जाए और कार्यालय में इसकी लिखित में सूचना दी जाए। सपा सांसद द्वारा अगर निर्माण कार्य नहीं रोका जाता है तो ₹10000 तक के जुर्माने एवं सजा का भी प्रावधान है, वहीं निर्माण कार्य होता रहा तो ₹500 प्रति दिन के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा। आपको बता दें कि बीते दिन बुधवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण विश्नोई, एसडीएम वंदना मिश्रा एवं सीओ असमोली आलोक सिद्धू ने सांसद बर्क के क्षेत्र में आरएएफ, पीएसी एवं आरआरएफ के फ्लैग मार्च किया और वहां हुए अतिक्रमण को देखा, साथ ही सांसद के मकान के निर्माण को भी देखा जो कि बिना नक्शा पास कराएं हो रहा था। हमारे मकान का निर्माण कार्य पिछले 1 साल से बंद
सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बताया- मुझे नोटिस की जानकारी नहीं है, यदि प्रशासन की ओर से कोई नोटिस दिया गया है, तो उसका जवाब दिया जाएगा। हमारे मकान का निर्माण कार्य पिछले 1 साल से बंद है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास कराएं मकान निर्माण के संबंध में नोटिस दिया था। जबाब आने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई करेंगे। डीएम ने बताया कि पूरे जनपद में ऐसे निर्माण कार्य को चिन्हित किया जा रहा है जिन्होंने नक्शा पास नहीं कराया है उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।