Drishyamindia

संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी की FIR:साध्वी गीता बोलीं-सांसद बिजली चोर, न जाने देश में करेंगे कितनी बड़ी चोरियां

Advertisement

संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर बिजली चोरी पकड़ने के बाद एफआईआर दर्ज हो गई है। सांसद को लेकर उत्तर प्रदेश एससी-एसटी आयोग की सदस्य साध्वी गीता प्रधान ने कहा कि सांसद बिजली चोरी में पकड़े गए हैं। देश में कितनी बड़ी चोरियां करेंगे और देश में न जाने कितने बड़े-बड़े घोटाले करेंगे। ऐसे सांसद को संसद में बैठा दिया गया है। सांसद ने संभल को मिनी पाकिस्तान बना रखा है। इसलिए मंदिर के आस-पास में रहने वाले हमारे समाज के लोग पलायन कर गए। सांसद का सिर शर्म से झुक जाना चाहिए संभल के थाना नखासा क्षेत्र के मौहल्ला खग्गू सराय में 40 साल से बंद पड़े मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्री कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने पहुंची। यूपी एससी-एसटी आयोग की सदस्य साध्वी गीता प्रधान ने कहा कि इतनी बड़ी बिजली चोरी यहां के सांसद पकड़ी गई है। पता नहीं यह चोरी कब से चल रही है। ऐसे सांसद का सिर शर्म से झुक जाना चाहिए। ऐसे सांसद को माफी मांगनी चाहिए। मैं शासन-प्रशासन को बधाई देती हूं, जिन्होंने इतनी बड़ी बिजली चोरी पकड़ी जो इतनी बड़ी बिजली चोरी कर सकता है। वो देश में कितना बड़ा घोटाला कर सकता है। सांसद ने संभल को बना दिया मिनी पाकिस्तान: साध्वी साध्वी ने कहा कि 46 साल पुराना मंदिर मिला। सांसद के क्षेत्र में मिला है, यहां भी जो घटनाएं आज हो रही है जो पहले भी हुई है वो सब यहां के सांसद के संरक्षण में चल रहा है। यहां जो हमारे हिन्दुओं के साथ दुराचार अत्याचार हुए। उन्हीं के संरक्षण में हुए। यहां के लोगों को जो पलायन करना पड़ा वो भी यहां के सांसद के संरक्षण में हुआ। इसे मिनी पाकिस्तान बना रखा है। सांसद के संरक्षण में चल रहा था सब: साध्वी पुलिस-प्रशासन ने एक चोर को पकड़ा गया। अपने आप को सांसद बताता है। सांसद होकर इतनी इतनी बड़ी चोरी कर रहे है। देश में कितनी बड़ी चोरी करेंगे। यह शर्म की बात है यहां पर सब सांसद के संरक्षण में चल रहा है इतनी बड़ी चोरी हमने नहीं सुनी, एक मस्जिद में इतना बड़ा ट्रांसफॉर्मर बनाया। वहां से हजारों लोगों को बिजली फ्री दी जा रही थी। यह घोटाला यहां के सांसद करा रहे है। यह सब उनके संरक्षण में चल रहा है। साध्वी ने कहा कि वहां संसद में जाकर बिठा दिया गया है क्या करेंगे, अपने क्षेत्र की जनता के लिए क्या करेंगे, पता नहीं कब से घोटाला चल रहा है पूरे क्षेत्र में उनकी सहमति से उनकी रजामंदी से उनके संरक्षण में यह चोरी-पता नहीं कब से चल रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े