Drishyamindia

संभल हिंसा में दो उपद्रवी गिरफ्तार, भेजा जेल:पत्थरबाजी-फायरिंग और आगजनी करने का आरोप

संभल पुलिस ने हिंसा मामले में दो ओर उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। संभल हिंसा के मामले में पुलिस दो हत्यारोपी एवं चार महिला सहित कुल 77 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। अब गिरफ्तारी की संख्या 79 हो गए। वहीं किसी भी अभियुक्त की जमानत नहीं हुई है। वीडियो-फोटो से उपद्रवी चिह्नित रविवार को जनपद संभल की थाना नखासा पुलिस ने दो ओर उपद्रवी को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी। नखासा इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मौ. हसन उर्फ़ छोटू पुत्र शमीम अख्तर निवासी हिन्दुपुरा खेड़ा एवं समद पुत्र वसीम निवासी अतीकुर्रहमान की मैंथा फर्म के सामने मौहल्ला दीपा सराय, थाना नखासा है। 24 नवंबर को पथराव की घटना में शामिल थे। वीडियो-फोटो से उन्हें चिह्नित कर गिरफ्तार किया गया है। हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि संभल हिंसा के मामले में अब तक चार महिलाओं सहित 79 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों की पहचान वीडियो और फोटो से की गई है। हिंसा में जो भी लोग शामिल हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। पूछताछ में बताया कि हिंसा की बात सुनकर मैं अंजुमन चौराहे पर गया था। शहबाज उर्फ़ टिल्लन एवं सुबहान उर्फ़ मुन्ना ने कहा कि हमारे धर्म का मामला है हम सबको इकट्ठा हो का मुकाबला करना है। उसके बाद पुलिस वालों पर जान से मारने की नीयत से फायर एवं पत्थरबाजी की गई। गाड़ियों को भी जलाया गया था। आपको बता दें कि बीती 19 नवंबर को हिंदू पक्ष की ओर से सिविल सीनियर डिवीजन चंदौसी कोर्ट में दावा किया गया कि संभल की शाही जामा मस्जिद श्री हरिहर मंदिर है। 19 नवंबर की शाम को मस्जिद का पहले चरण का सर्वे हुआ और दूसरे चरण का सर्वे 24 नवंबर को हुआ। मस्जिद में चल रहे सर्वे के दौरान हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस पर पथराव-फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार मौतें हो गई, वहीं उग्र भीड़ ने गाड़ियों को फूंक दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े