बुलंदशहर के सिकंद्राबाद में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का दनकौर तिराहे पर पुतला फूंकने पहुंचे भाजपाईयों की पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई। राहुल गांधी का पुतला फूंक विरोध जताने पहुंचे भाजपाईयों से पुलिस ने राहुल गांधी का पुतला कब्जे में ले लिया। इस पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के सामने ही कांग्रेस व राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। संसद परिसर में हुए मामले को लेकर है उबाल
दरअसल, कल संसद परिसर में राहुल गांधी और भाजपा सांसदों के बीच जो कुछ हुआ, उसको लेकर भाजपाईयों में कांग्रेस व राहुल गांधी को लेकर खासा उबाल है। इस प्रदर्शन के कारण सिकंद्राबाद में काफी देर तक ट्रेफिक व्यवस्था भी गड़बड़ा गई। प्रदर्शनकारियों के तेवर देख पुलिस भी ने सख्ताई बरतनी शुरू कर दी और प्रदर्शनकारी भी विरोध जता मौके से चले गए।
Post Views: 2