Drishyamindia

संस्कृत विश्वविद्यालय की अनुषांगिक विषय की परीक्षा आज:देश भर में बनाए गए हैं 325 एग्जाम सेंटर, चौथे दिन 1227 ने दी परीक्षा

Advertisement

संस्कृत विश्वविद्यालय से संबध महाविद्यालयों कर कैंपस में आचार्य और शास्त्री के अलावा बैक और श्रेणी सुधार परीक्षाएं चल रहीं हैं। इसी क्रम में आज पांचवें दिन अनुषांगिक विषय की परीक्षा होगी। पहली पाली 9 बजे सुबह से 12 बजे तक और दूसरी पाली 1 बजे से 4 बजे तक चलेगी। पूरे देश में 325 सेंटर बनाए गए हैं। जिनपर केंद्राध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा को लेकर कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि सभी को यह कह दिया गया है कि अपरीक्षा गुणवत्ता और शुचिता के साथ संपन्न कराई जाए। आज अनुषांगिक विषय की परीक्षा
विश्वविद्यालय से जारी टाइम टेबल के अनुसार आज अनुषांगिक विवषय की परीक्षा है। इसमें शास्त्री प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-2026 के मात्र अनुत्तीर्ण (भूतपूर्व अथवा बैक) परीक्षा के छात्र एवं शास्त्री तृतीय सेमेस्टर सत्र 2023-2026, शास्त्री चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2022-2025 तथा आचार्य प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-2026 व आचार्य तृतीय सेमेस्टर सत्र 2023-2025 के संस्थागत, व्यक्तिगत, भूतपूर्व, बैक / श्रेणी सुधार / एकविषयक की परीक्षा होगी। पूरे देश में हजारों स्टूडेंट, 326 सेंटर्स
परीक्षा अनियन्त्रक सुधाकर मिश्रा ने बताया- पूरे देश में परीक्षाओं के लिए 325 सेंटर्स बनाए गए हैं। इसमें हजारों स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे हैं। वाराणसी स्थित मुख्य कैंपस में भी दो पालियों में एग्जाम चल रहा है। इसमें रविवार को हुई अनिवार्य विषय की परीक्षा में कूल 1227 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पहली पाली में 10 और दूसरी पाली में 3 छात्र रहे अनुपस्थित
परीक्षा नियंत्रक ने बताया प्रथम पाली के केन्द्राध्यक्ष प्रो. शम्भू नाथ शुक्ल रहे। इस पाली में 845 छात्र व छात्रा पंजीकृत थे जिसमें से 10 छात्र अनुपस्थित पाये गये। वहीं द्वितीय पाली के केन्द्राध्यक्ष प्रो. हरिशंकर पांडे ने बताया की 395 रजिस्टर्ड छात्रों में से 03 छात्र अनुपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े