Drishyamindia

सड़क किनारे शराबियों का हाईवोल्टेज ड्रामा:एसपी के सख्त अभियान के बाद भी नहीं सुधरे शराबी, सड़क किनारे महिलाओं को किया परेशान

Advertisement

हरदोई जिले में एसपी नीरज कुमार जादौन ने शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रखा है। बावजूद इसके शराबी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आज संडीला कोतवाली क्षेत्र में सड़क किनारे शराबियों ने जमकर हंगामा किया। दो शराबी नशे में झगड़ते और गाली-गलौज करते नजर आए। महिलाओं का रास्ता हुआ मुश्किल संडीला नगर के पूर्व प्रतिभा सिनेमा के पास सड़क के किनारे शराबियों का यह उत्पात महिलाओं और लड़कियों के लिए परेशानी का सबब बन गया। महिलाएं और लड़कियां भद्दी-भद्दी गालियां सुनने के कारण असहज महसूस करती हुई वहां से गुजरने के बजाय दूर हट गईं। ठेके के पास बढ़ रही समस्याएं यह घटना शराब के ठेके से चंद कदम की दूरी पर हुई, जहां शराब के नशे में धुत दो व्यक्तियों ने जमकर मारपीट और गाली-गलौज किया। उनका यह बर्ताव पूरी तरह से सार्वजनिक व्यवस्था के खिलाफ था, लेकिन वहां मौजूद लोगों को रोकने के लिए कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। एसपी के अभियान पर उठे सवाल एसपी नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में शराबियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बावजूद इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि सख्त निर्देशों और पुलिस की कार्रवाई के बावजूद ऐसे उत्पात क्यों हो रहे हैं। इस घटना ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े