Drishyamindia

सड़क हादसे में कार 10 फिट उछलकर मकान में घुसी:दो युवकों की हुई थी मौत, बालू के ढेर पर चढ़कर अनियंत्रित हुई थी कार

Advertisement

जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में चुर्खी बाईपास रोड पर हुई। जिसमें दो युवकों की जान चली गई। इस हादसे के पीछे सड़क पर अवैध रूप से पड़े बालू के ढेर को मुख्य कारण माना जा रहा है। जालौन में दो दिन पहले एक कार दुर्घटना में दो नवयुवकों की मौत हो गई थी। इस घटना से जुड़ा हुआ सीसीटीवी सामने आया है। दुर्घटना सड़क पर लगे बालू के ढेर के कारण हुई है। जिसमें तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बालू के ढेर पर चढ़ गई थी। जिससे कार 10 फुट हवा में उछलकर एक मकान में जा घुसी थी। जिसमें कार चालक और उसमें सवार युवक की मौत हो गई थी। जिसमें कार चालक यतेन्द्र कुमार (24) व साथी निशांत की मौत हो गयी। यतेन्द्र अपनी कार से चुर्खी बाईपास रोड से गुजरते समय तेज गति के कारण नियंत्रण खो बैठा। सड़क पर अवैध तरीके से पड़े बालू के ढेर से टकराकर कार हवा में 10 फीट उछलकर एक मकान में घुस गई। निशांत को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया। जहां उसने भी दम तोड़ दिया। यतेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कार तेज रफ्तार में थी। बालू के ढेर से टकराने के बाद यह भयावह हादसा हुआ। स्टेट हाईवे पर सड़क किनारे बालू के ढेर बिना किसी अनुमति के लगाए गए हैं। खनिज और परिवहन विभाग इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे हादसे लगातार हो रहे हैं। इस समस्या को प्राथमिकता के साथ हल करने की आवश्यकता है। हाईवे और सड़क किनारे किसी भी प्रकार की बाधा को हटाने के लिए सख्त नियम लागू होने चाहिए। खनिज और परिवहन विभाग को अपनी भूमिका निभाने के लिए बाध्य किया जाना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े