Drishyamindia

सड़क हादसे में किसान की मौत:कुशीनगर में गन्ना लेने जाते समय ट्रैक्टर पलटा, एक बच्चा घायल

Advertisement

कुशीनगर के कोतवाली पड़रौना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। गुरुवार दोपहर को बेतिया गांव से हिरनही गन्ना लेने जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के डुमरी नहर मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट जाने से यह हादसा हुआ। 55 वर्षीय राधेश्याम चौरसिया नाम के चालक और एक बच्चा ट्रैक्टर के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल गन्ना क्रय केंद्र डुमरी से लोडर मंगवाकर दोनों को निकाला। घायलों को विशुनपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने राधेश्याम को मृत घोषित कर दिया। बच्चे को मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मृतक राधेश्याम के तीन बेटे और एक विवाहित बेटी हैं। तीनों बेटे विभिन्न शहरों में काम करते हैं, जिनमें मनीष लखनऊ में रहता है, वहीं अंगद (24 वर्ष) पूना में रहता है। जबकि निरंजन (22 वर्ष) दुबई में रहता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े