Drishyamindia

सड़क हादसे में बदायूं के युवक की मौत:संभल में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, बाइक से जा रहा था मुरादाबाद

Advertisement

संभल में हुए सड़क हादसे में बदायूं के बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। रोडवेज बस में मुरादाबाद जाते समय बाइक सवार युवक को टक्कर मारी थी, पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है और परिजनों ने युवक का गमगीन माहौल के बीच बिना पुलिस कार्रवाई के ही सुपुर्दे खाक कर दिया। सड़क हादसा जनपद संभल की तहसील चंदौसी के थाना बनियाठेर क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर हुआ है। मृतक युवक का नाम कमर अली (24 वर्षीय) पुत्र साबिर अली निवासी गांव पिपरिया, थाना फैजगंज बेहटा, जनपद बदायूं है। मृतक युवक बाइक पर सवार होकर किसी काम से मुरादाबाद जा रहा था तभी रास्ते में अनियंत्रित रोडवेज बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेते हुए घायल युवक को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। सिर में गहरी चोट लगने की वजह से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया, उधर सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिजन तत्काल अस्पताल पहुंचे और बेहतर इलाज के लिए युवक को अपने साथ मेरठ ले गए। पुलिस कार्रवाई के बगैर अंतिम संस्कार
परिजनों ने पुलिस को बताया कि मेरठ के अस्पताल में इलाज के दौरान कमर अली की मौत हो गई। बीना पुलिस कार्रवाई के ही परिजन उसके शव को घर ले गए, जहां गमगीन माहौल के बीच उसे सुपुर्दे खाक कर दिया। परिजनों ने बताया कि बीते शुक्रवार को रिश्ते वाले युवक को देखने के लिए आ रहे थे, 5 दिन पहले वह गांव आया था नोएडा में मोबाइल कंपनी में काम करता था। इंस्पेक्टर रामवीर सिंह ने बताया कि रोडवेज बस को कब्जे में लिया गया है युवक की इलाज के दौरान मौत हुई है। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है, अगर तहरीर देते है तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े