फिरोजाबाद में सड़क हादसे में 11 वर्षीय स्कूली छात्रा की मौत हो गई। थाना जसराना क्षेत्र के गांव बहलोलपुर निवासी गोरेलाल (45) अपनी पत्नी बबली और बेटी पुत्तो के साथ बाइक पर नारखी के गांव परीक्षतपुर जा रहे थे। थाना फरिहा क्षेत्र के रखावली के पास मुस्तफाबाद की तरफ से आ रहा एक आटो अचानक सड़क पार कर रही नीलगाय से टकरा गया। टक्कर के बाद आटो अनियंत्रित होकर गोरेलाल की बाइक से जा टकराया। इस भीषण हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी कक्षा चार में पढ़ने वाली बेटी पुत्तो की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर फरिहा ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 4