कल्याणपुर, केशवपुरम स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल में क्रिसमस फ्लूजा का आयोजन किया गया। जिसमें हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी व इंडियन आइडल–14 वैभव गुप्ता ने अपने गीतों के जादू से समां बांध दिया। छात्र-छात्राओं ने मेले में बाउंसिंग जंपिंग बॉल, जिप लाइन, हॉर्स राइडिंग, आर्चरी जैसे खेलों का लुफ्त उठाया। आयोजन में विद्यालय के प्री प्राइमरी के नन्हे-मुन्नों छात्रों ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूल के रॉक बैंड ग्रुप ने जाकिर हुसैन को अपने वाद्य यंत्रों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। स्कूल में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, खेल व खानों के स्टॉल लगाए। बच्चों ने तरह–तरह की खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाया। प्रबंधक निर्मल तिवारी ने स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिताओं के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य पूजा गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकानाएं दी।