Drishyamindia

सपा एमएलसी ने उठाया आजमगढ़ के बुनकरों का मुद्दा:मुबारकपुर के बुनकरों को मिलनी चाहिए बिजली में सब्सिडी, बुनकरों की समस्याओं को गंभीरता से लेने की जरूरत

Advertisement

विधान परिषद में चल रहे शीतकालीन सत्र में समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जवाली ने आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर के बुनकरों का मुद्दा सदन में उठाया। सपा विधान परिषद सदस्य गुड्डू जमाली का कहना है कि जिस तरह से प्रदेश में पांच डिस्काम में से दो को निजी हाथों में देने की बात हो रही है। यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पूर्व भी इस तरह की बातें सामने आई थी। और इसको लेकर बहुत आंदोलन भी हुआ था। इसके बाद बिजली के कर्मचारी सड़कों पर आ गए थे और एक लिखित समझौता भी हुआ था की निजीकरण नहीं किया जाएगा। बुनकरो की समस्याओं को गंभीरता से लेने की जरूरत सपा के विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली का कहना है कि हम सरकार से आग्रह करना चाहते हैं कि पूर्वांचल प्रदेश की रीढ़ की हड्डी है। बुनकरों की बात करते हुए कहा कि मुबारकपुर में मैं 10 साल विधायक रहा हूं। और वहां एक लाख से अधिक बुनकर परिवार की आबादी है एक-एक घर को मैं बहुत करीब से जानता हूं। ऐसे परिवार को भी जानता हूं जो गरीबों के कारण सुसाइड भी कर रहे हैं। इससे पहले मुलायम सिंह यादव की सरकार में 65 रुपए में बिजली सब्सिडी मिलती थी जो कि अब खत्म हो चुकी है। हमारी सरकार से मांग है कि सरकार को इस पर बहुत गंभीरता से विचार करना चाहिए यदि हम बिजली प्राइवेट को दे देंगे तो सब्सिडी का क्या होगा। ऐसे में सरकार को बुनकरों की समस्याओं पर विचार करने की जरूरत है। बताते चले की आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर विधानसभा से दो बार विधायक रहे गुड्डू जमाली वर्तमान में सपा से विधान परिषद सदस्य हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े