Drishyamindia

सपा विधायक बोले- धांधली के लिए भाजपा ने खरीदे बुर्के:कानपुर में मुस्लिम इलाकों में धीमी कराई जाएगी पोलिंग, फर्जी वोटर आईडी बनाए गए

Advertisement

सीसामऊ उपचुनाव में मतदान से पहले सपा विधायक मो. हसन रूमी ने भाजपा पर बड़े आरोप लगाए हैं। विधायक ने कहा- मतदान में धांधली के लिए भाजपा के लोगों ने बुर्के खरीदे हैं। ऐसी मुस्लिम महिला मतदाता जिनके वोट नहीं पड़ेंगे, भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के जरिए बुर्के पहनकर डलवाए जाएंगे। भाजपा मैनेज कर ही चुनाव जीत सकती है, अन्यथा जनता भाजपा के साथ नहीं है। मुस्लिम क्षेत्रों में पोलिंग कराई जाएगी धीमी
विधायक ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के साथ-साथ सरकार का भी प्रशासन पर बेहद दबाव है। विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम क्षेत्रों में पोलिंग को धीमा कराने के लिए प्रत्येक मतदाता को 4 से 5 मिनट दिए जाएंगे। जबकि हिंदू क्षेत्रों में पोलिंग तेज हो, इसके लिए प्रत्येक मतदाता को 1 मिनट के अंदर वोट डालने दिया जाएगा। फर्जी वोटर आईडी बनाए गए
सपा विधायक ने आगे आरोप लगाते हुए कहा-फर्जी वोटर आईडी भी बनाई जाएगी। वहीं बूथ के अंदर बीएलओ को दी जाने वाली वोटर लिस्ट में भी बड़ी मात्रा में कटे हुए नामों की लिस्ट सौंपी गई है। इसमें पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मदद कर रहा है। पीडीए को रोकने की रिहर्सल है
मो. हसन रूमी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के पीडीए से भाजपा पूरी तरह घबरा गई है। इस चुनाव में न तो उनकी सत्ता जाने वाली है और न ही इससे सरकार पर कोई फर्क पड़ेगा। भाजपा ने पीडीए को रोकने के लिए इस चुनाव में रिहर्सल कर रही है। सरकार ईमानदारी से चुनाव कराए तो 9 की 9 सीटें हार जाएगी। सभी को वीडियो बनाने की दी गई ट्रेनिंग
विधायक ने आगे कहा कि सभी कार्यकर्ता और मतदाताओं को ट्रेनिंग दी गई है कि किसी भी गड़बड़ी का तत्काल वीडियो बनाए। इसे समाजवादी पार्टी अपने फोरम पर वीडियो सबूत के साथ चुनाव आयोग को सौंपेंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े