संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के बिजली मीटरों का परीक्षण शुरू हो गया है। बिजली विभाग ने उनके घर पर 2-2 किलोवाट के दो पुराने बिजली मीटर उतारकर स्मार्ट मीटर लगा दिए थे। उसके बाद बिजली चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। बिजली चोरी के आरोप में एक करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। आरोप है कि सपा सांसद बर्क के दोनों पुराने मीटरों में गड़बड़ी थी। मीटरों की जांच के लिए सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के प्रतिनिधि बिजली घर पहुंचे। सपा सांसद की ओर से कासिम जमाल एडवोकेट सहित दो लोग पहुंचे हैं। वहीं बिजली विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं। एक्सईएन बोले- कंजम्प्शन जीरो, मतलब बिजली चोरी हुई है संभल के एक्सईएन टेस्टिंग सुप्रीत सिंह ने बताया कि माननीय सांसद के प्रतिनिधि आए थे, दोनों मीटर की चेकिंग उनके सामने की गई। यह 12 बजे शुरु की गई, 04 बजे तक चली है। एक मीटर सांसदजी के नाम में था, उसकी चेकिंग की गई। फिजिकल चेकिंग और सील सही पाई गई, लेकिन मीटर की एमआरआई की गई, उसमें 30/5/24 से 13/12/24 यानी 6 महीने मीटर में बोल्टेज भी जीरो, लोड भी जीरो, कंज्यूम्शन भी जीरो है। एक्सईएन ने कहा इसका मतलब आप समझ लीजिए विद्युत चोरी बाईपास करके की गई है अगर कंज्यूम्शन जीरो है तो बिजली चोरी हुई है। दूसरा मीटर सांसदजी के दादा के नाम से है। उसका फिजिकल और सील सही पाई गई, लेकिन एमआरआई की रिपोर्ट में 16 महीने से खपत जीरो आ रही है और लोड भी जीरो आ रहा है, इसका मतलब बिजली चोरी की गई। एमआरआई में एक साल का डेटा आता है। सांसद प्रतिनिधि का कहना है सब कुछ ओके आया है के सवाल पर कहा कि मीटर के फिजिकल और ऊपर से मीटर सही था, लेकिन एमआरआई में डेटा जीरो आया है, इसका मतलब विद्युत चोरी बाईपास करके की गई है। पुराने दो बिजली मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए थे कासिम जमाल एडवोकेट ने कहा कि आज सांसद के बिजली मीटरों की जांच होगी। इसलिए यहां आएं हैं। मैं उनका एडवोकेट हूं और उनके प्रतिनिधि भी मौजूद हैं। बता दें कि 17 दिसंबर को विद्युत विभाग ने पुराने दो बिजली मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए थे। उसके बाद 19 दिसंबर को विद्युत विभाग की टीम ने उनके घर में बिजली चेकिंग अभियान चलाकर 16.480 किलोवाट भार पकड़ा है। सपा सांसद के घर की काटी गई थी बिजली 8 दिन पहले संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का मामला दर्ज हुआ था। वहीं उनके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। विद्युत विभाग में एक करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। विद्युत विभाग के अवर अभियंता को धमकाने के मामले में पिता सहित तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है। संभल के थाना नखासा क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय स्थित समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर 19 दिसंबर को विद्युत विभाग की टीम फोर्स के साथ छापेमारी करने के लिए पहुंची थी। विद्युत विभाग की टीम ने सांसद के घर में बिजली उपकरणों के लोड को चेक करने के बाद बिजली चोरी के मामले में सांसद के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं विद्युत विभाग की कार्रवाई के दौरान सांसद के पिता ममलुकुर्रहमान बर्क, बाउंसर सलमान और स्थानीय निवासी वसीम पर जेई वीके गंगल और अजय शर्मा को सरकार आने पर कबाड़ में मिला देने की धमकी देने के मामले में थाना नखासा में एफआईआर दर्ज की गई थी। 50 से ज्यादा घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई बता दें, संभल में विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। बिजली विभाग के छापे के दौरान डीएम और एसपी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रहती है। विभाग ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के इलाके में 50 से ज्यादा घरों में बिजली चोरी पकड़ी। इनमें चार मस्जिदें और एक मदरसा भी शामिल है। जहां चोरी हो रही थी। बीते 3 महीने में 1200 से ज्यादा एफआईआर दर्ज विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 3 महीने में संभल जिले में 1200 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई हैं। 88 बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज की गई हैं। इन अभियानों के दौरान बड़ी संख्या में बिजली चोरी की घटनाएं सामने आई हैं।