Drishyamindia

सपा सांसद बोले- ‘हिंदू पक्ष शरारती तत्व’:मंदिर-मस्जिद विवाद में सर्वे के बाद पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, 29 नवंबर को पेश होगी रिपोर्ट

Advertisement

संभल थाना क्षेत्र के शाही जामा मस्जिद में मंदिर और मस्जिद के विवाद के बीच सर्वे के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। 19 नवंबर को कोर्ट में दाखिल याचिका के बाद मस्जिद का सर्वे किया गया था। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई और 1600 जवानों के साथ कई ड्रोन कैमरों से निगरानी की। मस्जिद के चारों ओर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे, जहां दो रास्तों को बैरियर और बांस-बल्ली लगाकर पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया था। एक रास्ते से ही आने-जाने की अनुमति दी गई। इस दौरान, सांसद जियाउर्रहमान बर्क, AIMIM नेता चौधरी मुशीर खां और करीब 3000 लोग जुमे की नमाज अदा करने पहुंचे। 29 नवंबर को कोर्ट में पेश होगी सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल याचिका में दावा किया गया था कि शाही जामा मस्जिद श्री हरिहर मंदिर है। इस याचिका को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने सर्वे के आदेश दिए थे। 29 नवंबर को इस सर्वे की रिपोर्ट न्यायालय में पेश की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था पर प्रशासन की कड़ी नजर जुमे की नमाज के मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण बिश्नोई और एडीएम प्रदीप वर्मा समेत सभी अधिकारी पूरे समय भ्रमणशील रहे। इसके साथ ही मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज ने भी संभल में डेरा डालकर पल-पल की जानकारी शासन को दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े