Drishyamindia

समीर पहलवान का गांव लौटने पर जोरदार स्वागत:बागपत के पहलवान ने गोरखपुर में जीता था सिल्वर मेडल

Advertisement

बागपत के मिलाना गांव के पहलवान समीर ने गोरखपुर में 16 से 20 नवंबर तक आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में 35 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर अपने जिले और परिवार का नाम रोशन किया। उनके इस उपलब्धि के बाद गांव लौटने पर उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने उनकी सराहना की और उन्हें भविष्य में और सफलता प्राप्त करने के लिए आशीर्वाद दिया। कड़ी मेहनत का मिला फल चौधरी फेरू सिंह कुश्ती एकेडमी दाहा के संचालक और अर्जुन अवार्डी पहलवान सुनील राणा ने बताया कि समीर की मेहनत और समर्पण का ही परिणाम है कि उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता। समीर ने 35 किग्रा. भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया। समीर का सपना- ओलंपिक में गोल्ड मेडल पहलवान समीर का कहना है कि यह सफलता उनकी निरंतर मेहनत और संघर्ष का परिणाम है। उनका सपना है कि वह भविष्य में ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतें। इसके लिए वह रोजाना कड़ी मेहनत कर रहे हैं। गांव में स्वागत और उत्साह शुक्रवार को समीर का मिलाना गांव तक ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया और उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके कोच जितेंद्र राणा, अविनाश, मंगता, बाबू, आसिफ, उत्तम पहलवान, निशांत पहलवान, सौरभ पहलवान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े