Drishyamindia

सरकार के बजट से आजमगढ़ को बड़ी उम्मीदें:रेलवे कनेक्टिविटी के इंतजार हो सकता है खत्म, पूर्व सांसद भी लगा चुके हैं गुहार

योगी सरकार अपना चौथा बजट पेश करने जा रही है। ऐसे में आजमगढ़ जिले की जनता को प्रदेश सरकार के इस बजट से बड़ी उम्मीदें हैं। जहां एक तरफ आजमगढ़ की जनता रेलवे कनेक्टिविटी को बढ़ाने कि आस लगाए बैठी है। वहीं जिले के मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की उम्मीदें भी रखी है। हालांकि इससे पूर्व जिले में प्रदेश सरकार महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय की स्थापना करने के साथ-साथ संगीत के पुराने घराने हरिहरपुर घराने को संगीत महाविद्यालय की सौगात दे चुकी है। इसके साथ ही जिले में सड़कों का लगातार विस्तारीकरण किया जा रहा है। हालांकि रेलवे कनेक्टिविटी के मामले में अभी आजमगढ़ काफी पीछे है। यही कारण है कि लखनऊ दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जहां प्रदेश के अन्य जिले रेल कनेक्टिविटी से जुड़े हुए हैं वहीं आजमगढ़ रेल कनेक्टिविटी से लगातार दूर है। यही कारण है कि यहां के रहने वाले लोगों को दूसरे जिलों में जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है। आजमगढ़ में नहीं है कोई बीजेपी का विधायक सांसद केंद्र और प्रदेश में भले ही डबल इंजन की सरकार चल रही है पर आजमगढ़ जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है। इसके साथ ही जिले की 10 विधानसभा सीटों पर भी समाजवादी पार्टी के लोग ही चुनाव जीते हैं। ऐसे में राजनीतिक परिदृश्य से बीजेपी के पक्ष में कुछ भी खास नहीं है। 2024 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ जिले के दौरे पर दो बार आए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ से रिश्ता जोड़ते हुए कहा था कि हम आजमगढ़ के आजन्म विकास की गारंटी लेते हैं। इसके बाद भी जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा चुनाव हार गई। यही कारण है कि जिले में चल रहे विकास कार्य भी ठप हो गए हैं। अब ऐसे में प्रदेश सरकार के आने वाले बजट से जिले की जनता को काफी उम्मीदें हैं। वहीं जिले में किसानों, नौजवानों महिलाओं और व्यापारियों को भी बड़ी उम्मीदें हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े