रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र में गबन के एक मामले में पिछले आठ महीने से फरार चल रहे साधन सहकारी समिति के सचिव राम केवल पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सचिव पर 15 लाख रुपये के खाद गबन का आरोप है। साधन सहकारी समिति, नसीराबाद के सचिव राम केवल पाल (पुत्र रामफेर, निवासी चतुरपुर नसीराबाद) पर 15 लाख रुपये के खाद के गबन का आरोप है। इस मामले में प्रवीण कुमार मिश्रा, अपर जिला सहकारी अधिकारी और तहसील प्रभारी सलोन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 व 7, उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 19(सी) 2, और भारतीय दंड संहिता की धारा 316(5) के तहत मामला पंजीकृत किया है। साधन सहकारी समिति नसीराबाद के बंद होने के कारण किसानों को खाद नहीं मिल पा रही थी। इसके चलते सचिव राम केवल पाल पर गबन की शिकायत की गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पहले नोटिस जारी किया गया और फिर निलंबित कर दिया गया था। अब, मुकदमे की कार्रवाई के बाद फरार सचिव की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। थाना अध्यक्ष, नसीराबाद ने बताया कि सहकारी समिति के अधिकारियों द्वारा प्रार्थना पत्र मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।