Drishyamindia

सहारनपुर में एसिडिटी और विटामिन की दवाओं के नमूने फेल:फर्म और निर्माता को नोटिस जारी, बिक्री पर रोक, जून में लिए थे सैंपल

Advertisement

सहारनपुर में एसिडिटी को नियंत्रित करने और विटामिन की कमी को दूर करने वाली टेबलेट का नमूना फेल आया है। ये नमूने दो मेडिकल स्टोर से जून माह में लिए गए थे। नमूना फेल होने पर डीआई ने कंपनी को नोटिस कर दिया है। क्रय और विक्रय पर भी रोक लगा दी है। दवाई की सप्लाई जहां हुई थी वहां से वापस मंगवाने के निर्देश भी जारी किए है। जून माह में लिए थे सैंपल
दिल्ली रोड स्थित नेशनल मेडिकल स्टोर पर टीम ने 26 जून 2024 को छापा मारा था। छापेमारी के दौरान एसिडिटी को नियंत्रित करने में काम आने वाले कैप्सूल का सैंपल लिए थे। वहीं 29 जून को बेहट रोड के नाजिरपुरा स्थित स्टैंडर्ड मेडिकल स्टोर से मल्टी विटामिन टेबलेट के सैंपल लिए थे। दवा का रिकॉर्ड भी चेक किया गया था। उत्तराखंड में बनती है दवाई
ये दवा उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बनती है। दोनों दवा मानक पर खरी नहीं उतरी। ऐसे में औषधि प्रशासन विभाग ने निर्माता और फर्म को नोटिस जारी कर दिया है। कंपनी को निर्देश दिए कि जहां पर इन दवाओं की सप्लाई हुई है, वहां से वापस मंगा लें, ताकि आगे वितरण से बच सकें। मानकों पर खरी नहीं उतर रही दवाएं
जिले के मेडिकल स्टोरों पर मिलने वाली दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतर रही हैं। इसका खुलासा प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में हो रहा है। यह पहली बार नहीं है, जब दवाओं के नमूने फेल आए हो, इससे पहले भी कई बार नमूने फेल आ चुके। औषधि निरीक्षक आशुतोष चौबे ने बताया कि दोनों मेडिकल स्टोर से जो नमूने लिए गए थे, वे फेल आए है। सैंपल फेल आने के बाद संबंधित फर्म को नोटिस भी जारी कर दिया है। बाजारों में दवाई की सप्लाई पर रोक लगा दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े