सहारनपुर में देर रात एक मकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से घर में रखकर करीब 2 लाख का सामान जलकर खाक हो गया। वही एक मवेशी की जलकर मौत हो गई और दो मवेशी झुलस गए। नकुड कोतवाली के मोहल्ला गाडान में देर रात करीब एक घर में अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने घर से धुआं निकलते देखा तो भारी संख्या में मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए। आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। पीड़ित मुस्तकीम पुत्र अशरफ उर्फ मगता ने बताया कि परिवार के सभी लोग घर से बाहर गए हुए थे। मोहल्ले के लोगों के फोन की सूचना के बाद वह घर पहुंचे तो घर में रखा करीब दो लाख रुपए का सामना जलकर राख मिला। एक मवेशी की जलकर मौत हो गई है और दो मवेशी झुलस गए हैं। गनीमत रही कि घर में रखा गैस सिलेंडर नहीं फटा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।