Drishyamindia

सहारनपुर में चाकू के हमले से 7 लोग घायल:एक ही परिवार के हैं सभी लोग, आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था

Advertisement

सहारनपुर के देवबन्द के गांव सांपला खत्री मे विगत रात युवक ने एक ही परिवार पर घर में घुसकर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया। इस चाकू बाजी में सात लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। इसके बाद जब गांव के लोग छुड़ाने आये तो उन पर भी चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर इंक्पेक्टर सुनील नागर व गोपाली चौकी इंचार्ज विपिन शर्मा मय फाॅर्स के पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए भेजा और घटना स्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली। कुछ लोगो की स्थिति गंभीर बताई जा रहीं है उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। यह लोग हुए घायल
देवबंद के सांपला खत्री में बीती रात हुई चाकू बाजी की घटना में कलीम पुत्र रहीस अहमद (48), नईम पुत्र रहीसअहमद (45), फरजाना पत्नी नईम (38,)आयान पुत्र नईम (14),फरयाना पुत्री नईम (19),सानिया पुत्री नईम (16),नाजिम पुत्र वसीम (58) आदि घायल हो गए। प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला
गांव में चर्चा है कि प्रेम प्रसंग के चलते मुजफ्फरनगर के युवक ने देवबंद के गांव सापला खत्री पहुंचकर एक ही परिवार के लोगों पर चाकू से हमला बोला जिन में 7 लोग घायल हुए। बताया जाता है कि युवक पर इतना जुनून सवार था कि जो भी छुड़ाने के लिए आ रहा था उसे पर भी वह हमला कर रहा था यह भी बताया जाता है कि आरोपी युवक अपराधी प्रवृत्ति का है और वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े