Drishyamindia

सहारनपुर में चोर ने दिनदहाड़े उड़ाई बाइक…VIDEO:पीड़ित जिनके साथ खोजता रहा बाइक, पता चला वही थे शातिर

Advertisement

सहारनपुर के रामनगर मल्हीपुर रोड पर दिनदहाड़े चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। सिंह ब्रदर्स वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय के बाहर खड़ी होंडा सीबी यूनिकॉर्न 160 (रेड कलर) बाइक को चोरों ने शातिर तरीके से चुरा लिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। बाइक चोरी को चोरों ने बनाया मास्टर प्लान
बाइक चोरी की घटना 13 दिसंबर की है। लगभग डेढ़ बजे शातिर चोर बाइक चुरा ले गए। चोरी के मामले में 4 मिनट 44 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि एक युवक सिंह ब्रदर्स वेलफेयर सोसाइटी के ऑफिस के बाहर पहुंचता है और अपनी बाइक खड़ी करता है। फिर पीछे की ओर टहलते हुए जाता है। वहां खड़ी बाइक में चाभी लगाने का दिखावा करता है। फिर थोड़ी देर के लिए कहीं चला जाता है। अब बाइक चोरी की 3 तस्वीरें देखिए… CCTV में दिख रहा है कि करीब 3 मिनट बाद वहीं युवक मुंह पर सफेद कपड़ा बांधकर वापस आता है। लेकिन यहां वह अपनी बाइक नहीं छूता है। बल्कि वहां रेड कलर की खड़ी होंडा यूनिकॉर्न बाइक के पास जाता है। उसमें चाभी लगाता है और उसे सड़क की ओर लेकर आता है। फिर गाड़ी स्टार्ट करके उसे दूसरी दिशा में लेकर चला जाता है। बाइक गायब देखकर मालिक हैरान
फिर लगभग 3 मिनट बाद बाइक ले जाने वाला युवक अपने साथी के साथ लौटता है। इसी दौरान बाइक के मालिक कार्यालय से बाहर निकले और अपनी बाइक को गायब पाकर हैरान हो गए। अपनी बाइक की इधर-उधर खोजने लगे। वहां पहुंचे युवकों से पूछा- यह किसकी बाइक है? युवकों ने जवाब दिया- यह हमारी है और हम थोड़ी देर के लिए काम से गए थे। जब मालिक ने पूछा- क्या आपने मेरी बाइक यहां से ले जाते हुए किसी को देखा? युवकों ने कहा- हां, एक लड़का इसे दूसरी तरफ ले गया। इसके बाद बाइक मालिक ने उन दोनों युवकों के साथ उनकी बाइक पर बैठकर चोरी की गई बाइक की तलाश शुरू की। लेकिन बाइक नहीं मिली तो लौट आए। सीसीटीवी देखा तो पता चला वहीं बाइक चोर
जब बाइक मालिक ने बाद में सीसीटीवी फुटेज देखा, तो उन्हें पता चला कि जिस बाइक पर बैठकर उन्होंने चोरों की तलाश की थी, वह असल में खुद चोरों की बाइक थी। पुलिस ने शुरू की जांच
चोरी हुई बाइक का नंबर UP11AX8324 है। मामले की रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। ……………… ये खबर भी पढ़िए… आगरा में BJP नेताओं में जमकर चले लाठी-डंडे…VIDEO:बीच सड़क आधे घंटे हंगामा, मंडल अध्यक्ष पद के आवेदन के दौरान मारपीट आगरा में बीजेपी मंडल अध्यक्ष पद के आवेदन प्रक्रिया के दौरान बवाल हो गया। भाजपा नेता आपस में भिड़ गए। सड़क पर लाठी-डंडों और बेल्ट से एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। करीब 30 मिनट तक हंगामा चला। पढ़िए पूरी खबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े